कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्री, 20 घंटे तक रहे भूखे-प्यासे | Sanmarg

कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्री, 20 घंटे तक रहे भूखे-प्यासे

गल्फ एयर पर पक्षपात करने का आरोप

कुवैत : गल्फ एयर’ की फ्लाइट में सफर कर रहे 60 भारतीय यात्रियों को 22 घंटे से अधिक समय तक कुवैत हवाई अड्डे पर भूखे-प्यासे बिताना पड़ा। जानकारी हो कि बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की फ्लाइट को तकनीकी खराबी आ गई, जसके कारण उसे कुवैत एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। गल्फ एयर फ्लाइट में फंसे 60 भारतीय यात्री सोमवार सुबह 04:34 बजे मैनचेस्टर के लिए रवाना हुए।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गल्फ एयर जीएफ5 ने 1 दिसंबर को सुबह 2.05 बजे बहरीन से उड़ान भरी, लेकिन उसमें कुछ खराबी के कारण विमान को सुबह 4:01 बजे कुवैत में उतरना पड़ा। इस बीच भारतीय यात्रियों ने गल्फ एयर पर घटना के दौरान पक्षपात के आरोप भी लगाए। यात्रियों ने कहा कि घटना के दौरान सिर्फ अमेरिका और यूरोपीय देशों के यात्रियों को ही रहने और खाने के लिए सहायता दी गई, जबकि भारत सहित दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के लोगों को कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें भारतीय दूतावास की तरफ से शुरुआत में कोई मदद नहीं दी गई थी जिससे असुविधा का सामना करना पड़ा। एक यात्री शिवांश ने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि सभी ब्रिटिश पासपोर्ट धारकों ने वीजा-आन-अराइवल सुविधा के कारण होटलों में अपने लिए व्यवस्था कर ली, जबकि भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना किसी जानकारी, भोजन और मदद के छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया हम लगभग दो घंटे तक उनके पीछे दौड़ते रहे, उसके बाद ही हमें लाउंज में प्रवेश मिला। हमने कंबल मांगा, हमने खाना मांगा, लेकिन पहले चार घंटे तक किसी ने हमें पानी तक नहीं दिया।

Visited 6 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर