अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समधियों को दी बड़ी जिम्मेदारी | Sanmarg

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समधियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

एक समधी को मिडिल ईस्ट मामले का सलाहकार, दूसरे को फ्रांस का राजदूत नामित किया

 

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न प्रशासनिक विभागों में नियुक्तियां की जा रही है। उन्होंने इसी क्रम में उन्होंने अपने दो समधियों को महत्वपूर्ण पदों नियुक्त किया है। उन्होंने सोमवार को अपने समधी लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया। ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है। ट्रम्प ने इससे पहले शनिवार को अपने दूसरे समधी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के तौर पर नॉमिनेट करने की घोषणा की थी। चार्ल्स, ट्रम्प की बड़ी बेटी इवांका के ससुर हैं।

बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था और बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित कीं थी, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे। ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की। इसके अलावा ट्रंप ने इजरायल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है जिन्होंने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है। ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है।

Visited 6 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर