ENG vs PAK: इंग्लैंड ने तोड़ा रनों का रिकॉर्ड, 27 साल बाद आया ऐसा मौका | Sanmarg

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने तोड़ा रनों का रिकॉर्ड, 27 साल बाद आया ऐसा मौका

ENG_vs_PAK

नई दिल्ली : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 823/7 का स्कोर बनाया। इस पारी में हैरी ब्रूक ने 317 रन और जो रूट ने 262 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाकर मैच की शुरुआत की थी।

इंग्लैंड के रनों के रिकॉर्ड:

  • यह इंग्लैंड द्वारा बनाए गए किसी टेस्ट मैच की पारी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, इंग्लैंड ने अप्रैल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 849 और अगस्त 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903/7 का स्कोर बनाया था।
  • यह पहली बार है जब किसी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 800 रनों का आंकड़ा पार किया है।

तोड़ दिए गए सभी रिकॉर्ड:

  • 454 रनों की साझेदारी: जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी बनी, जो इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • 317 रन: हैरी ब्रूक का तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है, जो उन्होंने 310 गेंदों में बनाया।
  • 262 रन: जो रूट ने 262 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज का स्थान हासिल किया और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन: इस पारी में पाकिस्तान के छह गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन खर्च किए, जो टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ है। इंग्लैंड की इस शानदार पारी ने न केवल नए रिकॉर्ड स्थापित किए बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार मुकाबले का अनुभव भी दिया।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर