8 साल में पहली बार नए पद बनाने की घोषणा
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने नई रेलगाड़ियों, रेल लाइनों, स्वचालित सिग्नल प्रणालियों, टक्कर रोधी प्रौद्योगिकी ढालों और विद्युतीकरण सहित नई परिसंपत्तियों में वृद्धि के अनुपात में 80 हजार से अधिक नए पद सृजित करने की योजना की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की दिसंबर 2024 तक 61,529 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अधिकांश नए पद रेलवे सुरक्षा श्रेणी में सृजित किए जाएंगे, मुख्य रूप से सिग्नल और दूरसंचार, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल-रोलिंग स्टॉक, यातायात और मैकेनिकल विभागों में किया जाएगा। उक्त विभागों के गैंगमैन, कीमैन, ट्रॉलीमैन, हेल्पर, प्वांइमैन, सहायक स्टेशन मास्टर, पोर्टर, सिग्नल-इंजीनियर आदि नए पदों का सृजन कर नियुक्तियां की जाएंगी। पिछले 8 साल में पहली बार रेलवे बोर्ड ने नई परिसंपत्तियों के अनुपात में रेल में नए पदों के सृजन करने की पहल की है।हर साल तिमाही भर्ती प्रक्रिया : रेलवे बोर्ड रेलवे में 61,529 रिक्त पदों के लिए भर्ती कर रहा है, जिसमें जनवरी-मार्च 2024 में 18,799 सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती चल रही है, जुलाई-सितंबर में 7951 जूनियर इंजीनियर पदों, जुलाई-सितंबर में 16,154 गैर तकनीकी श्रेणी के पदों और पैरामेडिकल कैटगरी में 1376 खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। सितंबर में 3445 अंडर ग्रेजुएट के लिए नॉन टेकनिकल पॉपलुर कैटगरी के पद शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के नए नियम के अनुसार हर साल तिमाही भर्ती प्रक्रिया करना सुनिश्चित हुआ है।