सन्मार्ग पंचांग

कोलकाता, 16 सितम्बर 2024 ई., राष्ट्रीय तिथि 25, भाद्रपद शके 1946, हिजरी 12, रवि उल अव्वल 1446, बंगला 30, भाद्रपद 1431, विक्रमीय संवत 2081, भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 13, सोमवार घं. 15/12, धनिष्ठा नक्षत्र घं. 16/35, सुकर्मा योग घं. 11/44, तैतिलकरण, दिनमान घटी 30/24, सूर्योदय घं. 5/23, सूर्यास्त घं. 17/38, चंद्रोदय घं. 16/33, चन्द्र कुम्भ का। पंचक। बारावफात
मेष दिन लाभदायक रहने की आशा है, रुका काम थोड़े प्रयास से संभव है, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें, मन में प्रसन्नता का समावेश रहेगा।
वृष ​ प्रगति प्रधान दिन बने रहने की आशा है, पूरी निष्ठा के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, मित्रों का सहयोग बना रहेगा, पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी।
िमथुन ​ किसी आत्मीय के सहयोग से चल रही समस्याओं का समाधान संभव है, राहत का अनुभव करेंगे, काम में पूरा ध्यान लगाएं, दिन सामान्य रहेगा।
कर्क चिंताकारक स्थिति बन सकती है, मानसिक शांति बनाए रखते हुए कोई भी निर्णय अपनों के राय परामर्श में लें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
िसंह बकाया भुगतान थोड़े प्रयास से संभव है, दिन लाभदायक रहने की आशा है, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें, मन में प्रसन्नता का समावेश रहेगा।
कन्या सहयोगियों के सहयोग के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, प्रयासों को गति प्रदान करें, आर्थिक प्रगति बनी रहेगी, मन में उत्साह का संचार रहेगा।
तुला चल रही समस्याओं में सुधार थोड़े प्रयास से संभव है, अपनों के राय परामर्श में रहें, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें, दिन सामान्य रहेगा।
वृ​िश्चक ​ कोई पारिवारिक समस्या चिंता का कारण बन सकती है, तनावमुक्त रहते हुए धैर्य से काम लें, व्यर्थ के वाद विवादों से बचें, काम में ध्यान लगाएं।
धनु अवसर प्रदान करने वाला िदन हो सकता है, पूरे उत्साह के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी, परिवार में सुख शांति रहेगी।
मकर भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करने वाला दिन हो सकता है, कर्मक्षेत्र में प्रगति रहेगी, आर्थिक सुविधा बनी रहेगी, काम में पूरा ध्यान लगाएं।
कुंभ सामान्य दिन बने रहने की आशा है, थोड़ा सा प्रयास आपको समस्यामुक्त कर सकता है, तनाव से बचें, धैर्य रखें, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान लगाएं।
मीन लेन देन में सावधानी रखते हुए आर्थिक नियंत्रण बनाए, रखने की चेष्टा करें, हड़बड़ी से बचें, दिन हैरानी भरा हो सकता है, धैर्य से काम लेते रहें।
भाग्यांक 3-5-8-0
आज जिनका जन्मदिन है अगले जन्मदिन तक क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए व्यवहार कुशल बने रहने व्यापारिक भविष्य के लिए उन्नतिकारक सिद्धि हो सकता है, अगर आप भूमि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं तो विशेष लाभ कमा सकते हैं, कर्मक्षेत्र में हड़बड़ी से बचें, अंधाधुंध कोई निर्णय न लें, समय-समय पर अपनों से राय परामर्श लेते रहें। किसी विवादित संपत्ति का निपटारा बातचीत के जरिये संभव है। आर्थिक स्थिति प्रायः नियंत्रण में रहने की आशा है। सरकारी काम में मदद मिल सकती है। भाइयों से मतभेद दूर करने की चेष्टा करें, सफलता मिलेगी परिवार में सुख शांति रहेगी। विद्यार्थी अच्छा परिणाम पा सकते हैं। कुछ यात्राएं संभव हैं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें।
बाजार ः सोना-चांदी, दलहन, रेशम, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, वनस्पति घी, सुपाड़ी, कत्था, गर्म मसाले में सामान्य तेजी की संभावना है।
– डॉ. मंगल त्रिपाठी

Visited 23 times, 4 visit(s) today
शेयर करे