सन्मार्ग साप्ताहिक पंचांग
कोलकाता, 9 नवम्बर 2024 ई., राष्ट्रीय तिथि 18, कार्तिक शके 1946, हिजरी 6, जमादि उल अव्वल 1446, बंगला 23, कार्तिक 1431, विक्रमीय संवत 2081, कािर्तक शुक्लपक्ष अष्टमी 8, शनिवार घं. 22/47, श्रवण नक्षत्र घं. 11/49, गण्ड योग घं. 6/47 पर वृद्धि योग घं. 28/24, भद्राकरण, दिनमान घटी 27/16, सूर्योदय घं. 5/45, सूर्यास्त घं. 16/54, चन्द्रोदय घं. 12/20, चन्द्र का कुंभ में घं. 23/29 बजे प्रवेश। पंचक घं. 23/29 से। भद्रा घं. 11/23 तक। गोपाष्टमी।
मेष किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात संभव है, खानपान के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं, कर्मक्षेत्र में प्रगति रहेगी, प्रसन्न रहेंगे।
वृष िकसी प्रसन्नतादायक समाचार की प्राप्ति संभव है, कर्मक्षेत्र अवसर प्रदान करने वाला सिद्ध हो सकता है, काम में ध्यान लगाएं, दिन सुखद रहेगा।
िमथुन मानसिक शांति बनाए रखते हुए कोई भी निर्णय अपनों के राय परामर्श में लें, हड़बड़ी से बचें, चिंताकारक स्थिति बन सकती है, धैर्य से काम लें।
कर्क चल रहे प्रयासों में प्रगति की संभावना है, आलस्य का त्याग करते हुए कर्मक्षेत्र से जुड़े रहंे, मित्रों का सहयोग बना रहेगा, दिन सामान्य रहेगा।
िसंह आनंददायक स्थिति बन सकती है, घर परिवार के साथ खानपान के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं, कर्मक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी, मन उत्साहित रहेगा।
कन्या पूरी निष्ठा के साथ चल रहे प्रयासों को गति प्रदान करने की चेष्टा करें, सफलतादायक स्थिति बन सकती है, परिवार में सुख शांति रहेगी।
तुला क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपनों के राय परामर्श में रहें, हड़बड़ी से बचें, दिन हैरानी भरा हो सकता है, उत्साहित रहेंगे।
वृिश्चक अवसर प्रदान करने वाला दिन हो सकता है, पूरे उत्साह के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, सहयोगियों का सहयोग बना रहेगा, उत्साहित रहेंगे।
धनु दिन मनोरंजन प्रधान बने रहने की आशा है, पुराने इष्ट मित्रों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं, कर्मक्षेत्र में प्रगति रहेगी, आनंदित रहेंगे।
मकर आर्थिक प्रगति के कुछ नये-नये अवसर मिल सकते हैं, रुके काम थोड़े प्रयास से बन सकते हैं, दिन लाभदायक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ दिन खर्च प्रधान बने रहने की आशा है, मन में कभी-कभी खिन्नता का अनुभव कर सकते हैं, तनाव से बचें, धैर्य रखें, काम में ध्यान लगाए।
मीन सामान्य दिन बने रहने की आशा है, मन में कभी-कभी उत्साह की कमी का अनुभव कर सकते हैं, तनाव से बचें, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें।
भाग्यांक 1-6-9-0
आज जिनका जन्मदिन है अगले जन्मदिन तक आलस्य एवं लापरवाही का त्याग करते हुए कोई भी काम करना व्यापारिक भविष्य के लिए उन्नतिकारक सिद्ध हो सकता है। कर्मक्षेत्र में प्रगति के कई नये-नये अवसर मिल सकते हैं, रुके काम बन सकते हैं, लेकिन आंख मूंदकर या भावनाओं में बहकर ऐसा कोई निर्णय न लें, जिसकी भरपाई मुश्किल हो। आर्थिक स्थिति प्रायः नियंत्रण में रहने की आशा है, फिर भी वादे अपनी क्षमता को ध्यान में रखकर ही करें। सरकारी कामों में मदद मिल सकती है। संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान संभव है। परिवार में शांति रहेगी, विद्यार्थी अच्छा परिणाम पा सकते हैं। विदेश यात्राएं संभव हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, मौसमी प्रभाव से बचें।
बाजार ः सोना-चांदी, दलहन, रेशम, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, वनस्पति घी, केमिकल्स, डाई, रबर में सामान्य मंदी की संभावना है।
– डॉ. मंगल त्रिपाठी