कोलकाता : भारत की पहली अंडर-रिवर मेट्रो की कार्यान्वयन एजेंसी कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के एमडी अनुज मित्तल ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो अगले साल मार्च में अपनी पूरी 16.6 किमी की परिसेवा को चालू कर देगी। उनकी ओर से मार्च 2025 में कमीशनिंग का लक्ष्य है। 16.6 किमी के कॉरिडोर में 4.8 किमी एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान सेक्शन में भारत का पहला अंडर-रिवर रेल ट्रैक शामिल है। मित्तल, जो मेट्रो रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर भी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बैटन-धारक होने पर गर्व है क्योंकि परियोजना अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह काम की प्रगति का अंदाजा लगाने के लिए निर्माणाधीन एस्प्लेनेड-सियालदह सेक्शन का निरीक्षण कर चुके हैं। अंतिम क्रॉस पैसेज (सीपी) पूरा हो चुका है। इनमें तीन अन्य सीपी को हटाना पड़ा और इसकी जगह बहूबाजार में यात्री निकासी शाफ्ट लगाना पड़ा। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो या ग्रीन लाइन अब दो असंबद्ध खंडों में चलती है – पूर्व में 9.4 किमी सेक्टर 5-सियालदह और पश्चिम में दूसरा एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान खंड है मगर 2.5 किमी का सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन अधूरा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि काम की प्रगति बहुत धीमी थी और ई-डब्ल्यू का पूरा संचालन अगले फरवरी में संभव हो सकता है जबकि अधिकारियों ने घोषणा की थी कि पूरा कॉरिडोर इस साल अक्टूबर में काम करना शुरू कर देगा। किसी भी कीमत पर, सुरक्षा सबसे पहले आती है। मित्तल ने कहा कि यह संकेत देते हुए कि परियोजना को पहले पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे, नई समय सीमा, एस्प्लेनेड-सियालदह सेक्शन का पूरा होना – जिसमें धंसा हुआ बहूबाजार क्षेत्र शामिल है।
Kolkata Metro: मेट्रो को लेकर अच्छी खबर, मार्च 2025 में यात्रियों को मिलेगी….
Visited 112 times, 1 visit(s) today