दीघा के लग्जरी होटल को लेकर बड़ी खबर | Sanmarg

दीघा के लग्जरी होटल को लेकर बड़ी खबर

कोलकाता : राशन भ्रष्टाचार के पैसे से दीघा में लग्जरी होटल बनाया गया था, इस बारे में ईडी की टीम को जानकारी मिली है। इसे लेकर छानबीन चल रही है। राशन भ्रष्टाचार मामले में मैराथन पूछताछ के बाद देगंगा के तृणमूल नेता अनिसुर रहमान और उनके भाई अलीफ नूर उर्फ ​​मुकुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे गत गुरुवार को साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ का सामना करने के लिए पहुंजे थे, इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का राज्य के गिरफ्तार पूर्व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के साथ घनिष्ठ संबंध है। देगंगा के तृणमूल नेता अनिसुर रहमान और अलीफ नूर रहमान उर्फ ​​मुकुल के मामले में भी सनसनीखेज जानकारी ईडी के हाथ लगी है। दोनों का न्यू दीघा में आलीशान होटल मिला है। बताया जा रहा है कि होटल के उद्घाटन में टॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता आए थे। बंगाल का राशन भ्रष्टाचार एक रहस्य है। ईडी को पहले ही राशन भ्रष्टाचार से विदेशी धन प्राप्त हो चुका है।

दुबई में भी है संपत्ति : जांचकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि राशन भ्रष्टाचार के पैसे से दुबई में संपत्ति खरीदी गई थी। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि राशन भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और मुकुल घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए थे। इस मामले में राज्य के पूर्व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी सूत्रों के मुताबिक अनिसुर देगंगा पंचायत समिति का सदस्य है। परिणामस्वरूप उनके द्वारा डाले गए राजनीतिक प्रभाव का प्रमाण मिलता है। ये दोनों भाई इस मामले के एक अन्य अभियुक्त बकीबुर्रहमान के रिश्तेदार हैं। बकीबुर की संस्था के साथ इन दोनों भाइयों के अवैध वित्तीय लेनदेन के सबूत भी पाए गए हैं। ईडी सूत्रों का दावा है कि भ्रष्टाचार का पैसा विभिन्न व्यवसायों और संपत्तियों में निवेश किया गया है। अब तक इन दोनों की चार मिलों के साथ ही और आटा मिल का पता चल चुका है। इसके अलावा न्यू दीघा में एक लग्जरी होटल मिला है। जांच अधिकारियों का दावा है कि अभियुक्त के घर से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उन सभी संपत्तियों का पता चल गया है।

 

Visited 13,898 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
8
1

One thought on “दीघा के लग्जरी होटल को लेकर बड़ी खबर

  1. 0

    “Didi is only worried about hawkers”

    These are the main (Bagar Bille) of corruption, garib garib hi hai phir bhi unke hisse pe loot machi hai…

Leave a Reply