नई दिल्ली: ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की रोमांचक टक्कर हुई। दोनों टीमों के बीच यह मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 रन (DLS मैथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से त्रिनिदाद में 27 जून को खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, उसने अब 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जो उनका इस फॉर्मेट में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 114 (DLS) का लक्ष्य मिला था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नवीन उल हक ने हक ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच को अफगानी टीम के पाले में कर दिया। नवीन उल हक और राशिद खान ने 4-4 विकेट लेकर अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं बांग्लादेश की ओर से ओपनर बल्लेबाज लिटन दास (54 नॉट आउट) अंत तक नाबाद रहे।
नवीन उल हक का ओवर और आखिरी ओवर का रोमांच
बांग्लादेश को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, उसके 8 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश का स्कोर 102/8 था। नवीन उल हक 18वां ओवर करने आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म हो गईं।
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्मीदें ऐसे खत्म
बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल करना था। ऐसे में उनके लिए उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। वहीं अफगानिस्तान के लिए इस मैच में जीतना ही काफी था। वहीं इस मैच में अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
बांग्लादेशी की शुरुआत रही बेहद खराब
टारगेट का पीछा करने हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही फजलहक फारूकी की गेंद पर तंजीद हसन का विकेट खो दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। फिर नवीन उल हक ने लगातार गेंदों पर नजमुल हुसैन शंतो (5) और अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (0) को चलता कर दिया। इसके बाद राशिद खान ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट को आउट किया, जो बांग्लादेश के आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे, जिनको राशिद खान ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में राशिद खान ने तौहीद हृदोय (14) को इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट करवाया। राशिद खान का मैजिक इसके बाद एक बार फिर चला, जब उन्होंने 80 के स्कोर पर लगातार महमूदुल्लाह (6) और रिशद खान (0) को आउट कर मैच में अपने चार विकेट पूरे किए। इसके बाद गुलबदीन नईब आए, उन्होंने तनजीम हसन (3) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट करवाकर बांग्लादेशी टीम को आठवां झटका दिया। आखिरी के दो विकेट नवीन उल हक ने लिए।
अफगानिस्तान ने बनाए थे 115 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाए। अफगान टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10.4 ओवर्स में 54 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान गुरबाज और जादरान पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके। लेग-स्पिनर रिशद हुसैन ने जादरान को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। अजमतुल्लाह उमरजई (10), गुलबदीन नायब (4) और मोहम्मद नबी (1) ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।