नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलोक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका। इस बीच एक पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगा। उसपर नमाज पढ़ रहे युवक पर लात मारते हुए दिखाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिसकर्मी को घेर लिया।
मामले में DCP ने दिया बयान
इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और कड़े कदम उठाए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला ?
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी नमाजियों के साथ बदसलूकी से पेश आई। वहीं पुलिसकर्मी के लात मारने के बाद वहां भीड़ जमा गई है और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।
Shame on #DelhiPolice!
Condemn the Delhi Police’s communal and criminal assault of Muslims offering Friday prayers #Namaz in North #Delhi! Strict action must be initiated against the officials.
Clearly, the BJP regime’s systematic use of anti-minority hatred and violence for… pic.twitter.com/ltsJls4W0A
— CPIML Liberation (@cpimlliberation) March 8, 2024