WPL 2024: शुक्रवार से शुरू होगा टूर्नामेंट, पहले मैच में भिड़ेंगी ये दो टीमें

WPL 2024: शुक्रवार से शुरू होगा टूर्नामेंट, पहले मैच में भिड़ेंगी ये दो टीमें

नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का दूसरा सीजन कल यानी 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच कल बीते साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु में ओपनिंग सेरेमनी के बाद यह मैच खेला जाएगा। पिछले सीजन का अंत इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था।

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मनोरंजन उद्योग के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ एक भव्य उद्घाटन समारोह की योजना बनाई है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कार्तिक आर्यन WPL 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप WPL का पहला मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

WPL 2024 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 फरवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा। वुमेंस प्रीमियर लीग का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी। ऐसे में फैंस इस मुकाबले का फ्री में आनंद उठा सकते हैं।

WPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन

दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटस साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर