कोलकाता: हावड़ा से कोलकाता आने-जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। एस्प्लेनेड तक जाने के लिए अब बस में धक्का-मुक्की की जरुरत नहीं पड़ेगी। जून-जुलाई के बीच हावड़ा से एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो परिसेवा शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
एस्प्लेनेड में लगेंगे 25 AFC गेट
जीएम पी. उदय रेड्डी ने बताया कि दरअसल एस्प्लेनेड में 25 एएफसी गेट इंस्टॉल किये जायेंगे इनमें से 11 ईस्ट-वेस्ट व ब्लू लाइन के यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। उक्त बाई डायरेक्शनल गेट से प्रति मिनट 45 यात्री आवाजाही करेंगे। हाल ही में 7 नये एएफसी गेट इंस्टॉल किये गये हैं। उन गेटों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास की दिशा आवश्यकतानुसार बदली जा सकती है। बिधान मार्केट की ओर से स्टेशन में प्रवेश करने और ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए दो मेट्रो के कनेक्टिंग ट्रैक के पास तीन और गेट लगाए जा रहे हैं। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के मुख्य स्टेशन ईडन गार्डन और मेट्रो चैनल की दिशा में कुल 17 गेट हैं। पूर्व मेट्रो चैनल के लिए समर्पित अंडरग्राउंड सबवे के अलावा, नार्थ- साउथ मेट्रो स्टेशन के लिए एक अतिरिक्त अंडरग्राउंड वे भी है।