पुरुषों के क्रिकेट में पहली बार होगा इस स्टंप्स का इस्तेमाल, जान लें इसकी खासियत | Sanmarg

पुरुषों के क्रिकेट में पहली बार होगा इस स्टंप्स का इस्तेमाल, जान लें इसकी खासियत

नई दिल्ली: क्रिकेट में बदलते समय के साथ-साथ नए-नए नियम देखने को मिलते हैं। कुछ दिनों पहले तक ओवर के बीच समय कम करने के लिए ‘टाइम आउट’ की चर्चा चल ही रही थी। वहीं, अब नए जमाने के स्टंप्स की एंट्री हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग यानी बिग बैश लीग में यह नए स्टंप्स नजर आए हैं। इन्हें इलेक्ट्रा स्टंप्स नाम दिया गया है। इन स्टंप्स की खासियत यह है कि चौके-छक्के पड़ने से लेकर नो बॉल होने तक, हर मामले में ये अलग-अलग तरह के रंग शो करेंगे। यह सभी रंग बेहद आकर्षक भी नजर आ रहे हैं। शुक्रवार (22 दिसंबर) को बिग बैश लीग मुकाबले से पहले मार्क वॉ और माइकल वॉन ने इन स्टंप्स के बारे में विस्तार से बताया। माइकल वॉन ने कहा कि यह स्टंप्स वुमंस बिग बैश में उपयोग किए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब किसी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में इनका इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद मार्क वॉ ने इसके बारे में विस्तार से समझाया।

 


क्या है इलेक्ट्रा स्टम्प्स के नियम ?

विकेट: कोई भी खिलाड़ी आउट होता है, फिर चाहे वह किसी भी तरह से आउट हो तो इन स्टंप्स में लाल लाइट के साथ आग जैसी लपटें वाला रंग नजर आएगा।
चौका: जैस ही बल्ले से गेंद निकलकर बाउंड़ी को टच करेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग तरह की लाइटें जल्दी-जल्दी शिफ्ट होती नजर आएंगी।
छक्का: जब गेंद बल्ले से निकलकर सीधे सीमारेखा के बाहर पहुंचेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग कलर स्क्रॉल होते नजर आएंगे।
नो बॉल: अंपायर के नो बॉल के इशारे पर इन स्टम्प्स लाल और सफेद रंग की लाइट स्क्रॉल होती दिखाई देगी।
ओवर्स के बीच में: एक ओवर के खत्म होने और दूसरे ओवर के शुरू होने के बीच में स्टम्प्स पर पर्पल और नीले रंग की लाइट चलती रहेगी।

 

 

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर