संसद सुरक्षा में चूक: आरोपी सागर शर्मा के घर से मिली सीक्रेट डायरी, उगले कई राज | Sanmarg

संसद सुरक्षा में चूक: आरोपी सागर शर्मा के घर से मिली सीक्रेट डायरी, उगले कई राज

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। संसद में कूदने वाले आरोपी सागर शर्मा की एक सीक्रेट डायरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सागर की ये सीक्रेट डायरी कई गहरे राज उगल रही है। इस घटना को अंजाम देने से पहले जब घर से निकला तो वह क्या सोच रहा था। उसके मन में क्या चल रहा था वो सब सागर ने इस डायरी में लिखा है। बता दें कि आरोपी सागर शर्मा का घर लखनऊ में है। यूपी पुलिस ने यहां तलाशी के दौरान एक सीक्रेट डायरी बरामद की है। डायरी में उन्होंने लिखा है कि घर से विदा होने का वक्त आ गया है।

सीक्रेट डायरी में क्या है राज ?
सागर ने अपनी डायरी में घर छोड़ने से पहले लिखा- ‘अब घर से विदा होने का समय पास आ गया है। एक तरफ डर भी लग रहा है और दूसरी तरफ कुछ कर गुजरने की आग भी सीने में दहक रही है। काश मैं अपनी ये हालत अपने मां-बाप को बता पाता या समझा पाता। लेकिन ऐसा नहीं है मेरे लिए संघर्ष का रास्ता ही सही है। मैंने 5 साल तक इंतजार किया है, कि कब वो दिन आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य के लिए आगे बढूंगा। सागर ने अपनी डायरी में आगे लिखा कि, ताकत व्यक्ति वह नहीं है जो छीनना जानता है, बल्कि जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है वही असली ताकतवर है।’

तथ्यों की तलाश में जुटी पुलिस
सागर की सीक्रेट डायरी के बाद पुलिस तथ्यों की तलाश में जुटी हुई है। आखिर सागर का मकसद क्या था? सागर इस तरह की बातें क्यों लिख रहा था? अपने घर से सागर बेंगलूरु क्यों गया। बेंगलूरु में सागर किन लोगों के संपर्क में आया। ऐसे कुछ सवाल है जिनके जवाब पुलिस खंगालने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि सागर की देश विरोधी संगठनों से नजदीकियां हैं। फिलहाल पुलिस इससे जुड़े तथ्य तलाश रही है।

साइबर क्राइम सेल भी कर रहा पड़ताल
सागर के यहां से मिली चीजों की पड़ताल साइबर क्राइम सेल भी कर रहा है। साइबर सेल की दो टीम सागर के इंटरनेट मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम की तलाश कर रही है। इसके अलावा वह इंटरनेट पर ज्यादा वक्त गुजारता था।

Visited 183 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर