नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी होने वाले हैं। उससे पहले मिजोरम में चुनाव परिणाम से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि मिजोरम में चुनाव आयोग ने मिजोरम में काउंटिंग की तारीख बदल दी है। अब वहां पर मतगणना 3 के बजाय 4 दिसंबर को होगी। जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में काउंटिंग अपनी नियत तिथि 3 दिसंबर को ही होगी। काउंटिंग की तारीख बदलने को लेकर चुनाव आयोग ने उचित वजह भी बताई है।
इस त्योहार की वजह से लिया फैसला
चुनाव आयोग के मुताबिक 3 दिसंबर को मिजोरम में ईसाई समुदाय को कोई त्योहार है, जिसके चलते वहां के दलों ने इलेक्शन कमीशन से काउंटिंग की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। इसे देखते हुए आयोगन ने मतगणना की तारीख बदलकर 4 दिसंबर कर दी है।