नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध का आज 23वां दिन है। हमास पर इजराइल की एयर स्ट्राइक के बाद जोरदार जमीनी हमला जारी है। वहीं, दूसरी तरफ लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भी एयर स्ट्राइक जारी है। आबादी के हिसाब से गाजा में 2.3 मिलियन लोग रहते हैं। यहां के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि 3,324 नाबालिगों समेत 8,005 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी के उत्तर भाग में पहुंच चुकी है। इजरायल का दावा है कि हमास के लड़ाके ठिकाने बनाकर छिपे हुए हैं। उत्तरी गाजा में सोमवार की सुबह-सुबह दो प्रमुख अस्पतालों के आसपास फिलिस्तीनियों को इजरायल के हवाई और ग्राउंड हमलों का सामना करना पड़ा है।
गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला
बता दें कि गाजा पट्टी में इजराइली सेना लगातार जमीनी हमले कर रही है। वहीं फिलिस्तीन के आम लोगों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार चिंता व्यक्त हो रही है। फिलिस्तीनी मीडिया का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों ने गाजा शहर के शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास के इलाकों को निशाना बनाया है। यहां पर फिलिस्तीनी आतंकी इजरायली बलों के साथ भिड़ गए। इस घटना को लेकर हमास या इजरायली सेना की ओर से इसे लेकर किसी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई हैं। इजरायल तेजी से जमीनी कार्रवाई में जुटा हुआ है। कुछ वीडियो में इजरायली सैनिकों को गाजा के अंदर इजरायली झंडा लहराते हुए दिखाया गया है। इन तस्वीरों को पुष्टि नहीं मिली है। यहां पर कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया गया है।