नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति कुल्फी बेचता नजर आ रहा है और उसकी शक्ल एकदम डोनाल्ड ट्रंप से मिलती जुलती है। सिर्फ शक्ल ही नहीं बल्कि इस शख्स के बाल भी ट्रंप की तरह ही लग रहे हैं। अब ये वीडियो देख कर कुछ लोग कन्फ्यूज हो गए हैं और कह रहे हैं कि ये व्यक्ति तो बिलकुल ट्रंप की तरह ही दिख रहा है।
ट्रंप के हमशक्ल का व्यक्ति
वायरल वीडियो में व्यक्ति गाना गा-गाकर कुल्फी बेच रहा है। उसने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। और ठेला लेकर कुल्फी बेचने सड़क पर निकला है। ये वीडियो ऐसा है कि देख कर एक पल को तो आपकी नजरें भी धोखा खा जाएंगी कि कहीं ये व्यक्ति सचमुच में डोनाल्ड ट्रंप ही तो नहीं हैं। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल का ये वीडियो पुराना है। साल 2021 में भी ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अब एक फिर से इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
If Donald Trump was born in Pakistan.pic.twitter.com/In2yTdHYdL
— Figen (@TheFigen_) October 8, 2023
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कुल्फी बेचते ट्रंप के हमशक्ल के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में पैदा हुए होते तो वो शायद यही बिजनेस करते। 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 34 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।