चेन्नई : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 7 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित सेना इस बार अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज कर रही है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और वह 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने जिस तरह से गेंदबाजी में शुरुआ की, वो देख हर एक भारतीय फैन के पैर कांप गए। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। स्टार्क ने युवा ईशान किशन को डक पर आउट किया।
ईशान किशन डक पर हुए आउट
The Chennai crowd is stunned into silence!
India have lost Ishan Kishan, Rohit Sharma and Shreyas Iyer ☝ early.#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/85nBGVjWBm
— Shahbaz Ammad (@ShahbazAmmad38) October 8, 2023
भारतीय टीम के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल तबियत खराब होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन से रोहित शर्मा के साथ ओपन करवाया गया। सबको उम्मीद थी कि ईशान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे। लेकिन जो हुआ उसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं थी।मिचेल स्टार्क भारतीय पारी का पहला ओवर डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन स्ट्राइक पर थे। ईशान अपनी पहली गेंद खेल रहे थे, और उन्होंने पहले ही बॉल पर करारा प्रहार करने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप्स में खड़े कैमरन ग्रीन के हाथ में चली गई। ऐसे ईशान डक पर आउट हो गए।