भारत की है 21वीं सदी : मोदी

2047 तक ‘विकसित भारत' का सपना साकार होगा
Modi inaugurated and laid the foundation stone for development projects worth Rs 13,430 crore in Kurnool
आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से एक स्मृति चिन्ह प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -
Published on

कुरनूल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर बिजली क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पारिस्थितिकी तंत्र की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘उपकरणों’ की ताकत देखी’, जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ चलाया गया सैन्य अभियान था। प्रधानमंत्री ने आयकर छूट की सीमा 12 लाख रुपये किए जाने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के ढांचे में सुधार जैसे हालिया घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिक-केंद्रित विकास राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं।

इन परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास : मोदी ने यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं उद्योग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर लगभग 2,880 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना में 765 केवी की दोहरी सर्किट वाली कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण शामिल है, जिससे बिजली आपूर्ति क्षमता में 6,000 एमवीए की वृद्धि होगी और बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। मोदी ने कुरनूल में ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा में कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी, जिनमें कुल 4,920 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।

श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना : इससे पहले, प्रधानमंत्री ने नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की। मोदी ने मंदिर में पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मंदिर में मौजूद थे। मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है। इसमें एक ध्यान कक्ष भी है, जिसके चारों कोनों पर चार प्रतिष्ठित किलों-प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल, जबकि बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा वाली एक प्रतिमा स्थापित की गई है। श्री शिवाजी स्मारक समिति की ओर से संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की याद में की गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in