जेल में बंद भाई के हत्यारे को महिला ने लिखा पत्र…हो गया प्यार फिर…

नई दिल्ल : अमेरिका की एक जेल से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सौतेले भाई की हत्या करने वाले कैदी से प्यार हो गया। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत पत्राचार से हुई। दरअसल महिला ने अपने भाई की हत्या के कारण जानने के लिए पत्र लिखा था, फिर ये सिलसिला इस कदर शुरू हुआ, कि वो उसके प्यार में पड़ गई। अब दोनों ने शादी कर ली है।

अमेरिका के कुयाहोगा काउंटी का ये पूरा मामला है। अप्रैल 1989 में जॉन टिडजेन को ब्रायन मैकगरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे 32 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया। ब्रायन की बहन क्रिस्टल स्ट्रॉस को समझ ये नहीं आ रहा था, कि हत्या के पीछे का कारण क्या है। उसने सच्चाई का पता लगाने के लिए जेल में बंद सौतेले भाई के हत्यारे जॉन को पत्र लिखा।

जेल के अंदर क्रिस्टल के ये पत्र जॉन तक उसके वकील किम्बर्ली कोरल ने पहुंचाये। पत्रों का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ, कि वह जॉन के प्यार में पड़ गई और उसके जेल से बाहर आने का इंतजार करने लगी। जॉन के द्वारा ब्रायन की हत्या की बात स्वीकार करने के बाद 32 साल की सजा सुनाई गई थी।

जेल से सजा काटने के बाद बाहर आते ही क्रिस्टल ने 57 वर्षीय जॉन से शादी कर ली। उसने बताया कि वह जॉन से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती थी। जॉन ने उसके सौतेले भाई की हत्या की, जिसके लिए उसने तीन दशक की सजा काट ली है।

क्रिस्टल ने न्यूज 5 को बताया कि “मैं उससे प्यार करती हूं, जाहिर है, अगर मैं उससे प्यार नहीं करती, तो मैं उसके साथ यहां नहीं होती।” वहीं जॉन टिडजेन ने भी कहा कि वो क्रिस्टल से बेहद प्यार करता है और वे दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ​क्रिस्टल का सौतेला भाई ब्रायन मैकगरी अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। इस हत्या का आरोप जॉन पर लगा था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पहले तो जॉन ने कहा कि ब्रायन ने आत्महत्या कर ली है लेकिन बाद में उसने आत्मरक्षा में मैकगरी को मारने की बात कबूल की। 

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, मैकगरी के शरीर पर चाकू के वार के निशान थे और उसके गोली लगी हुई थी। जॉन ने बताया कि उसने मैकगरी को गोली मारी है, इसके कोई भौतिक सबूत नहीं थे। उसके हाथों से न तो गन पाउडर मिला था और नाहीं किसी प्रकार के खून के धब्बे

रिपोर्टों के अनुसार, राइफल की बैरल पर मैकगरी का खून पाया गया था, जिससे यह पता चलता है कि उसे काफी नजदीक से गोली मारी गई थी। हालांकि, कुयाहोगा काउंटी कोर्ट द्वारा इस मामले में उसे दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। अब 31 अगस्त को प्री-ट्रायल सुनवाई के लिए उसे अदालत में बुलाया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Ujjain Rape Case: आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे कोई भी वकील, बार एसोसिएशन का फैसला

उज्जैन: 12 साल की बच्ची के साथ रेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : इस बार खास है Hazra Park Durgotsab कमेटी की थीम

FSSAI : अखबार में रखा खाना खाने से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां, तुरंत बदलें ये आदत

25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 3 चोर गिरफ्तार

Durga Puja 2023 : अब एक क्लिक में पता चलेगा किस पूजा पंडाल में है कितनी भीड़

8वीं की छात्रा क्लास में पढ़ते हुए बेंच से गिरी, आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

ऊपर