
नई दिल्ली: यूक्रेन की सेना ने जंग के बीच बड़ा दावा किया है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन का एक शहर फिलहाल यूक्रेन के ही कब्जे में हैं। कहा गया है कि वहां 50 रूसी सैनिक उन्होंने मार गिराए हैं। इसके अलावा छठा प्लेन भी मार गिराया है। इससे पहले पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर गिराने का दावा था। रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है। इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है। इसी बीच यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने कहा है कि वह कैश लिमिट सेट कर रहे हैं।