चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरा लगाकर इस एक्ट्रेस ने साथी एक्ट्रेस का बनाया न्यूड वीडियो

लाहौरः पाकिस्तान में लाहौर के एक थियेटर में कुछ साथी कलाकारों की कपड़े बदलते समय निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने के आरोप में एक फिल्म व स्टेज अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने  इस बात की जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के साइबर अपराध विंग ने अभिनेत्री खुशबू और उनके साथी काशिफ चान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन पर थियेटर में कपड़े बदलने वाले कक्ष में खुफिया कैमरा लगाने और अन्य अभिनेत्रियों को ब्लैकमेल व अपमानित करने के इरादे से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। एफआईए के एक अधिकारी ने बताया, ”खुशबू ने नाटक में काम कर रहीं चार अभिनेत्रियों के निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने के मकसद से थियेटर के एक कर्मचारी चान को कपड़े बदलने वाले कक्ष में खुफिया कैमरा लगाने के लिये एक लाख पाकिस्तानी रुपये दिये।
इसके बाद खुशबू ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की और उनके आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिये।” उन्होंने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाटक के निर्माता ने मामला दर्ज कराने के लिये एफआईए का रुख किया। नाटक के निर्माता मलिक तारिक महमूद ने कहा, ”खुशबू को साथी अभिनेत्रियों के साथ झगड़े के बाद नाटक से हटा दिया गया था, जिसके बाद उनसे उसकी दुश्मनी हो गई थी।” एफआईए अधिकारी ने कहा कि चान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने स्वीकार किया है खुशबू के कहने पर उसने कक्ष में खुफिया कैमरा लगाया। खुशबू को 21 दिसंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा है। शुक्रवार(29 सितंबर) को खिलाड़ियों ने अब तक 7 मेडल देश के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर