महिला ने ऑनलाइन खाना मंगाया, पैकेट खोला तो उसमें निकलने लगे नोटों के बंडल

वाशिंगटनः फुड ऑन योर डोरस्टेप। इसके लिये बस आपको उठाना होता है मोबाइल और करना होता है फुड ऑर्डर लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके ‌डेलिवर्ड फुड आईटम से अगर खाने के जबह नोटों का बंडल मिल जायें, तो आप क्या करेंगे? आप उसको वापस कर देंगे या अपनी जेब भर लेंगे? दरअसल आज हम जो खबर लेकर आये हैं इसे पढ़कर आप जरूर थोड़े से चौंक जायेंगे। अमेरिका से एक बहुत ही अलग किस्म का मामला सामने आया है जब एक महिला के ऑनलाइन खाने की पैकेट से नोटों का बंडल निकलने लगा। महिला यह देखकर हैरान रह गई।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला ने केएफसी फूड डिलीवरी कंपनी से चिकन सैंडविच मंगाया था। वह महिला इंतजार कर रही थी कि अभी उसका खाना आएगा और वह खाएगी। महिला का खाना तो आया लेकिन वह यह देखकर चौंक गई कि उसके खाने के पैकेट से नोटों के बंडल भी निकल रहे हैं। उसमें से कुल 43 हजार रुपए निकले।

मैनेजर की गलती से डिपॉजिट राशि पैकेट में गई
महिला सोच में पड़ गई कि इसका क्या किया जाए। आखिरकार उसने ईमानदारी दिखाई और कंपनी को फोन लगा दिया, जब कुछ कर्मचारी उसके पास पहुंचे तो सारा मामला सामने आया। हुआ यह था कि जब महिला के खाने का पैकेट पैक किया जा रहा था तो उसी दौरान मैनेजर की गलती से काउंटर की कुछ डिपॉजिट राशि भी उसके पैकेट में चली गई थी। बाद में कंपनी को इसका एहसास हुआ।

फिलहाल महिला की ईमानदारी पर कंपनी और उसके कर्मचारी काफी खुश नजर आए। मैनेजर ने उस महिला का धन्यवाद किया वरना उसकी नौकरी भी जा सकती थी। उधर महिला ने बताया कि उसने चिकन सैंडविच आर्डर किया था और उसमें से पैसे भी निकल आए। महिला ने कहा कि वह कर्ज में है और इनका इस्तेमाल भी कर सकती थी लकिन उसने ऐसा नहीं किया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Stock Market: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें Sensex-Nifty का हाल

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार गुरुवार(25 अप्रैल) को बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 0.66 फीसदी या 486.50 अंक की बढ़त के आगे पढ़ें »

ऊपर