
नई दिल्लीः पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को नींद आ गई। विमान से 10 मिनट तक संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद अधिकारियों को टेररिस्ट हाईजैक की आशंका हुई और फाइटर जेट को भी तैयार कर लिया गया। मामला इटली का है। पायलट इटली के स्टेट एयरलाइंस के लिए काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक, आईटीए एयरवेज AZ609 पैसेंजर फ्लाइट के दोनों पायलट 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क से रोम जाते वक्त Airbus 330 को कंट्रोल करते हुए सो गए।एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का को-पायलट तय प्रक्रिया के मुताबिक ‘कंट्रोल्ड रेस्ट’ ले रहा था, लेकिन तब कैप्टन को जागते रहना और पहुंच में रहना चाहिए था, लेकिन तब प्लेन ऑटोपायलट में था और 10 मिनट तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। प्लेन ने फ्रांस में एन्ट्री के बाद अपना पोजीशन दिया था। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अपना लोकेशन देना बंद कर दिया। बहुत बार कोशिश के बाद भी सफल न होने पर फ्रांस के अधिकारियों ने रोम के अधिकारियों से संपर्क किया और आतंकी घटना की चेतावनी दे दी।
फ्रांस के अधिकारियों ने दो फाइटर जेट को भी तैयार रहने को कहा था ताकि उसे वह पैसेंजर प्लेन के नजदीक भेजकर पायलट की स्थिति का जायजा ले सके। इस दौरान रोम के अधिकारियों ने भी प्लेन से संपर्क साधने की कोशिश की।
10 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद पायलट ने आखिर में जवाब दिया। तब समय से 20 मिनट पहले ही वह रोम में लैंड करने वाले थे।