
कीवः यूक्रेन के खिलाफ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ऐलान के बाद रूसी सेनाओं के हमले तेज हो गए हैं। यूक्रेन के शहरों में सैन्य ठिकानों टारगेट कर रूसी सेना हमले कर रही है। फिलहाल रूस की सेना का कहना है कि उनकी ओर से नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूस की एक मिसाइल इवानो-फ्रैंकविस्क एयरपोर्ट पर गिरता दिख रहा है। एक न्यूज एजेंसी की ओर से 30 सेकेंड का यह वीडियो जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Wow. Video of a missile hitting an airport, reportedly in Ivano-Frankivsk in Western Ukraine. The geographic scale of this thing is crazy pic.twitter.com/odhvqin77Y
— Alec Luhn (@ASLuhn) February 24, 2022
एयरपोर्ट के पास एक इमारत पर मिसाइल गिरती है, जिसके बाद बड़ा धमाका होता है और धुआं उठता नजर आता है। यूक्रेन की होम मिनिस्ट्री के सलाहकार एंटोन गेराश्चेनको ने कहा कि रूस की सेना मिसाइल हमले कर रही है। ये हमले यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर किए जा रहे हैं। कीव, खारकिव और निप्रो शहरों में यूक्रेन के एयरबेस और मिलिट्री डिपो को रूसी सेना निशाना बना रही है। हालांकि रूसी सेना लगातार कह रही है कि उसकी ओर से आबादी वाले इलाकों में हमले नहीं किए जा रहे हैं। यूक्रेन की कैपिटल कीव में कुछ धमाकों की आवाज सुनी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कीव में सुबह 5 बजे के करीब ही कुछ धमाके सुने गए।