यूक्रेन के एयरपोर्ट पर गिरा रूसी मिसाइल, धमाके के बाद आग, वीडियो वायरल

कीवः यूक्रेन के खिलाफ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ऐलान के बाद रूसी सेनाओं के हमले तेज हो गए हैं। यूक्रेन के शहरों में सैन्य ठिकानों टारगेट कर रूसी सेना हमले कर रही है। फिलहाल रूस की सेना का कहना है कि उनकी ओर से नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूस की एक मिसाइल इवानो-फ्रैंकविस्क एयरपोर्ट पर गिरता दिख रहा है। एक न्यूज एजेंसी की ओर से 30 सेकेंड का यह वीडियो जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट के पास एक इमारत पर मिसाइल गिरती है, जिसके बाद बड़ा धमाका होता है और धुआं उठता नजर आता है। यूक्रेन की होम मिनिस्ट्री के सलाहकार एंटोन गेराश्चेनको ने कहा कि रूस की सेना मिसाइल हमले कर रही है। ये हमले यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर किए जा रहे हैं। कीव, खारकिव और निप्रो शहरों में यूक्रेन के एयरबेस और मिलिट्री डिपो को रूसी सेना निशाना बना रही है। हालांकि रूसी सेना लगातार कह रही है कि उसकी ओर से आबादी वाले इलाकों में हमले नहीं किए जा रहे हैं। यूक्रेन की कैपिटल कीव में कुछ धमाकों की आवाज सुनी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कीव में सुबह 5 बजे के करीब ही कुछ धमाके सुने गए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर