
लंदनः ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में जबरदस्त सीटों से जीत दर्ज करने वाली कंजर्वेटिव पार्टी से 47 वर्षीय भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री बनाया जा सकता है। खबर के अनुसार ब्रिटेन की नई सरकार में गृह मंत्री पद के लिए जो नाम सबसे आगे चल रहा है, वह भारतीय मूल की महिला प्रीति का नाम हैं। वह गुजरात मूल की महिला हैं।
भारतीय समुदाय के बीच लोकप्रिय
बता दें कि प्रीति ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा हैं। लंदन में भारतीय समुदाय के बीच वह बहुत लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक के तौर पर भी जानी जाती हैं। इसी के चलते पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा का प्रभार सौंपा था।