पौधे लगा रहे किसान के खेत से निकला ‘बेशकीमती खजाना’!

नई दिल्ली : एक किसान पौधा लगाने के लिए जमीन खोद रहा था तभी उसका कुदाल किसी शख्त चीज से टकराने लगी। उसने अपने बेटे को बुलाया और दोनों ने तीन महीने तक उस जगह पर खुदाई की। इस खुदाई के बाद उन्हें एक बेशकीमती धरोहर मिली। एक्सपर्ट का दावा है कि यह उस इलाके में मिला अब तक का सबसे बड़ा पुरातात्विक खजाना है। यह मामला गाजा का है। जहां फिलिस्तीनी किसान को बीजान्टिन-युग का एक अलंकृत मोजेक मिला है। इस खोज की वजह से पुरातत्व विभाग के लोग काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वहां हमेशा इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष का खतरा बना रहता है। इसलिए इस पुरातात्विक खजाने की सुरक्षा की चिंता भी जताई जा रही है। गाजा के जिस इलाके में यह मोजेक मिला है वह इजरायल के बॉर्डर से महज 1 किलोमीटर दूर है। मोजेक फ्लोर पर बीस्ट्स और पंछियों के 17 आइकोनोग्राफीज हैं। खास बात यह है कि यह मोजेक अभी भी काफी अच्छी कंडीशन में है। पुरातत्व विज्ञानी रेने एल्टर ने बताया कि यह मोजेक 5वीं से 7वीं शताब्दी के बीच की है। उन्होंने कहा कि इस स्ट्रक्चर को कब बनवाया गया था? इसकी सटीक जानकारी के लिए उस जगह की सही से खुदाई जरूरी है। प्राचीन काल में गाजा पट्टी, मिस्र और लेवंट के बीच ट्रेड का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रूट था। यह इलाका ब्रॉन्ज एज से लेकर इस्लामिक और ओटोमन काल जैसी पुरानी सभ्यताओं के अवशेषों से भरा पड़ा है। लेकिन वह समय के साथ नष्ट होते जा रहे हैं। जिस किसान की जमीन पर यह मोजेक फ्लोर मिला है उन्होंने इस बेशकीमती खजाने को टीन की शीट्स से ढक कर रखा है। किसान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस अनोखे खोज की रक्षा करने के लिए सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर