फुटबॉल मैच देखने जुटे थे लोग, फायरिंग में हुई 10 की मौत

shooting on football ground

वाॅशिंगटन : अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रैस्नो में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर ने रविवार शाम को करीब 6 बजे की बताई जा रही है जब बैकयार्ड पार्टी में लोग फुटबॉल मैच देखने के लिए जुटे थे। हमले में 10 लाेगों की मौत हो गई हैं और कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि पुलिस या प्रशासन ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्‍टि नहीं की है। फायरिंग के बाद हमलावार मौके से भाग खड़े हुए जिन्हें खोजने के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के स्‍थानीय लोगाें से पूछताछ शुरु कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरु कर दिये है। मालूम हो कि फ्रैस्नो लॉस एंजिलस के उत्तर में करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने बताया कि मैच देखने के लिए लगभग 35 से भी ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे जिनकी उम्र 25 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।

गोलीबारी भारी संख्या में लोगों की हत्या करने के इरादे से की गई

फ्रैस्नो पुलिस लेफ्टिनेंट बिल डूले ने संदेह जताते हुए कहा कि गोलीबारी भारी संख्या में लोगों की हत्या करने के मकसद से की गई थी। अधिकारी ने बताया कि फुटबॉल मैच देखने के लिए हमलावरों ने एक घर के पीछे आंगन में हो रहे पार्टी में प्रवेश किया। पार्टी में घुसने के बाद उन्होंने अंधाधुध फायरिंग शुरु कर दी। स्‍थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों की संख्या 5-6 थी। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को कम्युनिटी रीजनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर और कुछ की स्थिर हैं। हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

IND W Vs ENG W: अंतिम ओवर में महिला-ए टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को 3 रन से दी मात

मुंबई : भारत की महिला ए टीम ने बुधवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड महिला आगे पढ़ें »

यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया

कोलकाता : रैगिंग की कथित घटना के कारण एक छात्र की मौत के बाद विवादों में घिरे यादवपुर विश्वविद्यालय के एक स्नातकोत्तर छात्र ने बुधवार को आगे पढ़ें »

ऊपर