
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह क्लिप मात्र 11 सेकंड्स का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक टेबल पर स्पेशल डिश परोसी गई है। प्लेट में दो मछलियों के साथ सैलेड भी दिख रहा है। शुरुआत में सबकुछ ठीक लगता है। लेकिन बंदा जैसे ही चॉपस्टिक को मछली के मुंह के पास ले जाता है तो वह अचानक जिंदा हो जाती है, और चॉपस्टिक को अपने दांतों के बीच दबा लेती है। जब शख्स चॉपस्टिक को खींचता है तो भी फिश उसे नहीं छोड़ती। इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है। तमाम लोग इस वीडियो को देखकर कंफ्यूज हैं कि आखिर रेस्टोरेंट वालों ने जिंदा मछली खाने को कैसे दे दी? वहीं कुछ का मानना है कि शायद यह डिश इसी तरह से परोसी जाती हो
।
कुछ ज्यादा ही फ्रेश मछली सर्व कर दी!
Fish served at restaurant bites chopstick😳 pic.twitter.com/PnkG6xt1Ig
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 13, 2023