
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने 5 महीने के दौरान ही सेक्स वर्कर्स के ऊपर करीब 24 लाख रुपये खर्च किए थे। सेक्स वर्क के लिए लड़कियां मुहैया कराने वाली एक महिला के नाम हंटर बाइडन ने चेक जारी किए थे। चेक पर उन्होंने बताया था कि ये पैसे मेडिकल सप्लाई के लिए दे रहे हैं, लेकिन जेपी मोर्गन चेज बैंक ने हंटर बाइडेन की ओर से महिला के खाते में लाखों रुपये आने के बाद ट्रांजैक्शन को संदिग्ध करार दिया।
एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि दूसरे राज्यों से सेक्स वर्क के लिए लड़कियां बुलाने की वजह से हंटर बाइडन पर प्रॉस्टिट्यूशन से जुड़ा आपराधिक मामला भी चलाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर बाइडेन ने एक यूक्रेनी महिला के नाम पर चेक इशू किया था। बैंक ने इस महिला के सभी ट्रांजैक्शन्स संदिग्ध गतिविधियों की वजह से बंद कर रखा था।
जेपी मॉर्गन चेज की तरफ से फाइल किए गए सस्पिशियस एक्टिविटी रिपोर्ट (एसएआर) में फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क बेस्ड एकातेरिना मोरेवा का नाम दिया गया है। उन्हें हंटर की कंपनी की तरफ से लाखों रुपए दिए गए थे। राष्ट्रपति के बेटे ने उन्हें सेक्स वर्क के लिए यह पैसे दिए थे।