गले में अटका मांस, रुकी सांस, तड़पते-तड़पते शख्स ने तोड़ा दम

नई दिल्ली : मांस के एक टुकड़े ने शख्स की जान ले ली। दरअसल, मार्टिन लंच के लिए एक होटल में गए थे। यहां खाना खाते समय गले में एक मांस का टुकड़ा फंस गया। शख्स का दम घुटने लगा और फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में जांच बैठाया गया, अब इसका फैसला भी आ गया है। मामला ब्रिटेन के हेलवुड का है। 26 साल के मार्टिन पीटर वीयर, हेलबैंक के मर्सी व्यू पब्लिक हाउस में लंच के लिए गए थे। खाना खाते समय एक मीट का टुकड़ा उनके गले में अटक गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्हें तुरंत विस्टन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बहुत कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। मार्टिन की मौत के मामले में कानूनी जांच बैठाई गई। 15 अगस्त को इस मामले में सेफ्टन कोरोनर के कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मार्टिन एक कंडीशन से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उन्हें खाना निगलने में दिक्कत होती थी। मामले को लेकर मौत की जांच करने वाले जोहाना थॉम्पसन ने कहा कि दम घुटने की यह घटना अनुमानित या इरादतन नहीं थी। इसलिए इसे एक दुर्घटना ही समझा जाना चाहिए।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Kolkata news : बेटी पैदा होने पर पत्नी को घर से निकाला, पति और …

बारुईपुर: बेटी को जन्म देना एक मां के लिए 'अपराध' हो गया ! उस 'अपराध' की सजा उसके पति ने अपनी पत्नी को घर से आगे पढ़ें »

गाय के दूध में पाया गया खतरनाक H5N1 बर्ड फ्लू वायरस, क्या …

नई दिल्ली : H5N1 बर्ड फ्लू को लेकर एक्सपर्ट्स पहले ही काफी चिंतित हैं। उनकी मानें तो ये बीमारी बहुत तेजी से फैल सकती है आगे पढ़ें »

ऊपर