
तेहरान : ईरान के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक सैन्य लड़ाकू विमान सुप्त ज्वालामुखी के पास बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद से पायलट लापता है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि यह विमान लेसर कॉकस रेंज में माउंट सबालन के पास सुबह 9.00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह मिग-29 विमान था, जिसने जांच-मरम्मत के बाद परीक्षण उड़ान भरी थी। विभिन्न मीडिया संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रसारित अप्रमाणित वीडियो फुटेज में बर्फ से ढंकी चोटियों के ऊपर से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। फार्स संवाद समिति ने कहा कि विमान मिल गया है, लेकिन उसके पायलट का कुछ पता नहीं चला है और हो सकता है कि वह विमान से बाहर निकल गया हो।
पायलट की तलाश एवं बचाव अभियान जारी
वहीं पायलट का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने पायलट की पहचान अपने सबसे अनुभवी पायलटों में से एक कर्नल मोहम्मदरेजा रहमानी के तौर पर की है। ईरान के रेड क्रेसेंट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि ‘अर्दाबिल (प्रांत) में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर और बचाव समूहों को क्षेत्र में भेजा गया है।’ सेना की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि खराब मौसम के चलते बचाव अभियान पर प्रभाव पड़ रहा है।