
न्यूयॉर्क : अमेरिका में 19 साल की भारतीय मूल की छात्रा रूथ जॉर्ज की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। छात्रा मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली थी। वह शिकागो की इलिनॉयस यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। रूथ का शव बीते शनिवार को यूनिवर्सिटी परिसर की हॉलस्टेड स्ट्रीट पार्किंग गैराज में खड़ी उसकी कार में मिला। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एक स्थानीय अखबार के अनुसार, यूनिवर्सिटी परिसर के पुलिस प्रमुख केविन बुकर ने बताया कि इस मामले में 26 साल के डोनाल्ड थ्रूमैन को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है। उसके खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। डोनाल्ड को 2016 के लूट के एक मामले में छह साल की सजा सुनाई गई थी। वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था।
रात 1.35 बजे गैराज में दाखिल हुई थी छात्रा
पुलिस की जांच में पता चला कि कॉलेज कैम्पस के सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि छात्रा शनिवार देर रात 1.35 बजे गैराज में दाखिल हुई थी। इसके कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति जिसका यूनिवर्सिटी से कोई लेना-देना नहीं था गैराज में दाखिल हुआ। इसके बाद 2ः20 बजे आरोपी को बाहर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी से भी वीडियो फुटेज हासिल किए और आरोपी की पहचान की। इसके बाद उसे ब्लू लाइन स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। इस व्यक्ति की पहचान डोनाल्ड के रूप में हुई।
घटनास्थल से फोन हुआ बरामद
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम से छात्रा के परिजन उसका फोन मिला रहे थे, लेकिन वह लग नहीं रहा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। छानबीन के दौरान घटनास्थल से छात्रा का फोन बरामद हुआ।
‘प्यारी बहन और बेटी थीं’
छात्रा की चचेरी बहन सुनैना डेबोरा ने फेसबुक में लिखा, ‘प्यारी रूथ बेबी,तुम हमें हमेशा याद आओगी। हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि अब तुम हमारे बीच नहीं हो,तुम बहुत प्यारी बहन और बेटी थीं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’