2019 में गे कपल ने की थी शादी, अब पैदा करने जा रहे पहला बच्चा, जानें कैसे

नई दिल्लीः साल 2019 में एक गे कपल की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। न्यू जर्सी में दो दोस्तों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शादी की काफी चर्चे हुए। लेकिन अब दोनों ने फैमिली प्लानिंग करने जा रहे है। दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। अमित शाह और आदित्य मदीराजू जिन्होंने 2019 में अमेरिका के न्यू जर्सी में शादी की थी, अब मई में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पीपुल मैगजीन ने इंस्टाग्राम पर युगल के पितृत्व शूट की मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं। शादी करने के बाद से दंपति जैविक बच्चे पैदा करने की बारीकियों के बारे में काफी कुछ सीखा। एग डोनर के मिलने के बाद जोड़े को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के 4 राउंड के बाद यह खुशखबरी मिली। चूकिं वे एक गे कपल थे तो इसके लिए उन्हें विषमलैंगिक जोड़ों की तुलना में काफी अधिक खर्च करना पड़ा।

आदित्य ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि बच्चा होने से यह और भी सामान्य हो जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक समान-लिंग वाले जोड़े हैं। आप बस अपनी इच्छानुसार जीवन जी सकते हैं। आदित्य ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि यह उन लोगों के लिए एक मार्गदर्शक हो जो कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोगों ने हमारे बाद शादी कर ली हैऔर वे हमें धन्यवाद देते हुए हमारे पास आते हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि हमारी वजह से अपने माता-पिता और परिवारों को कैसे मनाना है। तो यह बहुत अच्छी तरह से मदद भी कर सकता है। वहीं अमित ने कहा कि किसी भी कपल की तरह वे भी मदर्स डे, फादर्स डे और सभी छुट्टियां मनाना चाहते हैं। दोनों पहले बच्चे को लेकर उत्साहित हैं। तो वहीं अमित ने कहा कि- “हम समलैंगिक जोड़ों के बारे में बात नहीं करेंगे जैसे हम अभी करते हैं। हम सिर्फ जोड़ों के बारे में बात करेंगे।” अमित और आदित्या साल 2016 में अपने एक मित्र के जन्मदिन पार्टी में मिले थे। तब से साथ हैं। दोनों एक साल तक एक-दूसरे को डेट किए और फिर शादी का फैसला किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

TMKOC शो के बड़े टप्पू ने बतायी शो छोड़ने की वजह

मुंबई : लाखों लोगों द्वारा पसंद क‌िए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर ‘बड़े टप्पू’ का रोल निभाने वालेे राज अनादकट आगे पढ़ें »

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

ऊपर