
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेडमी और एमआई जैसे पॉपुलर मोबाइल फोन ब्रांड बनाने वाली चीन की कंपनी जियोमी की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। निदेशालय कंपनी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन से जुड़े आरोपों की जांच कर रहा है। ईडी ने जियोमी इंडिया के 5,551 करोड़ रुपये मूल्य के एसेट जब्त किए हैं। कंपनी के ये पैसे कई अलग-अलग बैंकों में जमा थे। कंपनी पर फेमा के उल्लंघन के साथ-साथ, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है जियोमी इंडिया ने 2014 में भारत में काम करना शुरू किया। ये चीन की प्रमुख मोबाइल कंपनी जियोमी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। जियोमी इंडिया ने 2015 से अपनी पेरेंट कंपनी को पैसे भेजना शुरू किया। कंपनी ने विदेशी कंपनियों को कुल 5,551.27 करोड़ रुपये भेजे।