ईरान में परमाणु संयंत्र के पास आया भूकंप

iran

तेहरान : दक्षिणी ईरान में शुक्रवार तड़के देश के एकमात्र परमाणु संयंत्र के पास मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप जिस जगह पर आया, वहां से परमाणु संयंत्र की दूरी महज 50 किलोमीटर से भी कम है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप सुबह 5:23 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 दर्ज हुई। भूकंप की गहराई 38 किलोमीटर यानी 24 मील थी। भूकंप दक्षिणी-पश्चिमी शहर बुराजजान से 44 किलोमीटर दूर हुआ।

परमाणु ऊर्जा संयंत्र से 45 किलोमीटर पूर्व में आया भूकंप

ईरान के सरकारी मीडिया ने अभी तक भूकंप के बारे में कोई खबर नहीं दी है। इसका अधिकेंद्र बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से 45 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। ईरानी भूकंप केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि भूकंप की तीव्रता 4.9 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

अहराम-कलामे मार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया

अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने कहा कि कलामे शहर के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जान-माल के किसी नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। प्रांत के आपदा केंद्र के प्रमुख जहांगीर दहकानी ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि ‘क्षेत्र में टीमों के आकलन के आधार पर, इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘अहराम-कलामे मार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया था और फिलहाल इसे साफ किया जा रहा है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर