ब्रिटेन में ट्रक के अन्‍दर ‌मिले 39 लोगों के शव, राष्ट्रीयता पहचानना मुश्किल

People killed in truck

लंदन : ब्रिटेन में 39 लोगों के शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। दरअसल, ब्रिटेन में एक बंदरगाह के करीब खड़े एक ट्रक के कंटेनर के अंदर से 39 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इस मामले की जांच में पुलिस तेजी से जुट गई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि ये शव चीनी नागरिकों के हो सकते हैं। हालांकि, उनके दूतावास का कहना है कि अभी तक इन शवों की राष्‍ट्रीयता की पुष्‍टि होनी बाकी है। घटना की जानकारी देते हुए स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि लंदन से 40 किलोमीटर दूर ग्रेज स्थित एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और 8 महिलाओं के शव मिले थें।

आखिरी वक्त तक जूझते रहे ठंड से

ब्रिटिश मीडिया से प्राप्त सूत्रों के मुताबिक, ‌जिस ट्रक में 39 लोगों के शव मिले हैं उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था और ट्रक के अंदर का तापमान माइनस 25 डिग्री था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इतने कम तापमान के कारण अंदर बंद लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई होगी और वे कांपने लगे होंगे। इस हालत से जूझते हुए उन सभी की मौत हो गई होगी। कहा जा रहा है कि इन लोगों को स्मगलर लंदन लेकर आए थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार ट्रक के अंदर खून से सने हाथों के निशान पाए गए थे। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने मदद के लिए जब गुहार लगाई होगी तो ट्रक का दरवाजा खटखटाते हुए आखिरी वक्त पर उनके हाथ जख्मी हो गए होंगे। फिलहाल इस मामले में ट्रक ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। सूत्रों का कहना है कि ये लोग चीन और वियतनाम के हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वियतनाम के कुछ परिवारों को यह आशंका है कि इस दुर्घटना में उनके परिचित लोग भी हो सकते हैं। स्‍थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 39 मृत लोगों में से करीब 6 लोग वियतनाम के थे।

ट्रक चालक पर हत्या का संदेह

इस हत्या के संदेह में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ट्रक चालक 25 साल का युवक है जो मूल रूप से उत्तरी आयरलैंट का निवासी है। इससे पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं को मजिस्ट्रेट द्वारा 24 घंटे का समय दिया गया है। लेकिन अभी तक न तो पुलिस ने युवक का नाम उजागर किया है और न ही उसके खिलाफ किसी तरह के आरोप तय किए गए हैं। एसेक्स पुलिस की उपप्रमुख पिप्पा मिल्स का कहना है कि पोस्टमार्टम करने और पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया ‘‘लंबी और जटिल’’ हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत संवेदनशील एवं हाई प्रोफाइल जांच है और हम जल्द से जल्द यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों की मौत कैसे हुई।’’

शवों की राष्ट्रीयता की पुष्‍टि जारी है

सूत्रों का कहना है कि ये लोग चीन और ‌‌वियतनाम के हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वियतनाम के कुछ परिवारों को यह आशंका है कि इस दुर्घटना में उनके परिचित लोग भी हो सकते हैं। स्‍थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 39 मृत लोगों में से करीब 6 लोग वियतनाम के थे। शुक्रवार की सुबह लंदन में उसके दूतावास ने वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि इन शवों की पहचान क्या है। फिलहाल उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ट्रक बुल्गारिया से आया और शनिवार को होलीहेड से होते हुए इसने ब्रिटेन में प्रवेश किया था। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर अपना दुख प्रकट किया और घटना से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने की प्रतिबद्धता जताई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup 2023: अश्विन इन, अक्षर आउट

नई दिल्ली: 5 अक्टूबर से विश्वकप 2023 का आयोजन हो रहा है। उससे पहले टीम इंडिया में एक बदलाव कर दिया गया है। रविचंद्रन अश्विन आगे पढ़ें »

Chandramukhi 2: कंगना की फिल्म बड़े पर्दे पर हुई रिलीज, नए लुक से फैंस को किया इंप्रेस

Fukrey 3 Review: वास्को डी गामा के डायलोग से ‘चूचा’ की कॉमेडी तक, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

सड़क पर घूमता मिला किसी का पालतू कुत्ता, रतन टाटा ने पोस्ट शेयर कर …

Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंची PAK टीम, भगवा शॉल पहनाकर हुआ स्वागत

41 साल के हुए एक्टर रणबीर कपूर, खास अंदाज में आलिया ने किया बर्थडे विश

Muttiah Muralitharan in Kolkata : अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म 800 का प्रचार करने कोलकाता पहुंचे मुथैया मुरलीधरन

पदक जीतने के बाद भी भभक-भभक कर रोने लगीं रोशिबिना देवी

Eid E Milad Traffic Jam : आज महानगर के कुछ हिस्सों में थम गई थी ट्रैफिक की रफ्तार

ऊपर