अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट की हत्या की कोशिश: भीड़ में हमलावर ने सिर पर बंदूक तानी, लेकिन…

ब्यूनस आयर्सः अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर एक व्यक्ति ने फायरिंग की कोशिश की, लेकिन समय पर पिस्तौल नहीं चली और वह बाल-बाल बच गईं। घटना गुरुवार रात की है। क्रिस्टीना अपने घर के बाहर समर्थकों के बीच मौजूद थीं। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने पॉइंट ब्लैंक रेंज पर बंदूक तान दी। हमलावर अचानक क्रिस्टीना के करीब आया था। अगर गोली चल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रिगर फंसने से बची वाइस प्रेसिडेंट की जान
राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा- हमलावर ने जिस बंदूक से हमला करने की कोशिश की उसमें पांच गोलियां थीं। वह ट्रिगर फंस जाने की वजह से गोली नहीं चला पाया। इसलिए क्रिस्टीना की जान बच गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ब्राजील का रहने वाला है। उसका नाम फर्नांडो आंद्रे सबाग मोंटिएल है।

बंदूक देख अफरा-तफरी मच गई
घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही संदिग्ध क्रिस्टीना के सामने आया उनके सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आ गए। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। क्रिस्टीना 2007-2015 तक प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। इस दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। मामले की सुनवाई अब भी चल रही है। क्रिस्टीना के खिलाफ चल रहे मामले के विरोध में उनके समर्थक घर के बाहर रैली निकाल रहे थे।

 

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भूकंप के 80 झटकों से हिला ताइवान, 6.3 रही तीव्रता

ताइवान: ताइवान में भूकंप के लगातार 80 झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर आगे पढ़ें »

ऊपर