Ajab Gajab News: मरने के बाद लड़का वापस जिंदा हो उठा, मां की प्रार्थना से हुआ चमत्कार

टेक्सास : मौत, हमारे जीवन का अटल सत्य है। इससे बच पाना किसी के भी बस की बात नहीं है। हालांकि वो बात अलग है कि किसी की मौत 80-90 या 100 साल की उम्र में होती है, जबकि कोई-कोई इंसान की मृत्यु कम उम्र में ही हो जाती है तो जिसे लोग कहते है कि उसकी मौत समय से पहले ही हो गई। वहीं, कई बार मौत से जुड़े कुछ चमत्कार भी देखने को मिल जाते हैं, ​जिसे देख पूरी दुनिया हैरान हो जाती हैं। एक ऐसे ही चमत्कार की घटना सामने आई है जहा एक लड़का सिर्फ दो घंटे के लिए इस दुनिया को छोड़कर गया और फिर वापस आ गया। लड़के का नाम सैमी बेरको है और वो सिर्फ 16 साल का है। कुछ महीने पहले उसके साथ एक हादसा हुआ था, जिसमें डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, क्योंकि उसकी सांसें रूक गई थीं, लेकिन फिर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि दो घंटे में ही उसकी सांसें दोबारा चलनी शुरू हो गई और मरने के बाद वो वापस जिंदा हो उठा।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के मिसौरी के रहने वाले सैमी का एक चट्टान पर चढ़ते हुए पैर फिसल गया था, जिसकी वजह से उसे कार्डिएक अरेस्ट आया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे सीपीआर भी दिया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो बचा नहीं पाए। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया और इसकी जानकारी सैमी के माता-पिता को दे दी गई। सैमी की मां ने बताया कि मैंने उससे बात करनी शुरू की। बस उसे बताया कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं और खेद है कि हम उसे बचा नहीं पाए। इस बीच जैसे ही मैंने प्रार्थना शुरू की, अचानक मेरे पति ने कहा कि बेटे के शरीर में मूवमेंट हो रही है। सैमी के माता-पिता के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, क्योंकि डॉक्टरों ने तो उसे मृत घोषित कर दिया था, पर दो घंटे बाद ही वह जिंदा हो गया। हालांकि इसके बाद एक महीने के लिए सैमी की याददाश्त चली गई। उसे कुछ भी याद नहीं रहा कि उसके साथ क्या हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में धीरे-धीरे उसकी याददाश्त वापस लौटी, लेकिन अभी भी उसे काफी कमजोरी है, पर वो जल्दी रिकवर कर लेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

दोस्त ने शादी पर नहीं बुलाया, भड़की महिला, ये गिफ्ट देकर लिया बदला

नई दिल्ली : किसी करीबी दोस्त को उसकी शादी पर कौन सा तोहफा देना है, इसका फैसला करना मुश्किल होता है।खासतौर पर तब जब आप आगे पढ़ें »

ऊपर