
काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में एक मिनी वैन में हुए बम विस्फोट में 7 लोग मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। तालिबान कमांडर मावलवी अंसारी ने बताया कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, अभी तक इस विस्फोट के पीछे का मकसद पता नहीं चल सका है। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सीक्रेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता सबित हार्वी ने कहा- शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोटक को पैसेंजर गाड़ी के ऑयल टैंक के पर लगाया गया था। हेरात के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 10 घायलों में तीन की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।