
काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पिछले कुछ समय से लगातार बम धमाकों के कहर से जूझ रही है। दिल दहला देने वाले बम धमाकों से वहां के लोग दहशत में आ गए हैं और उनका जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को काबुल में सिलसिलेवार बम धमाका हुआ जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 10 लोग घायल हो गए हैं। एक के बाद एक लगातार तीन बम धमाकों से वहां हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस के सामने खुद को उड़ा लिया। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि मारे गए सभी लोग सरकारी कर्मचारी थे। बस खदान और पेट्रोलियम मंत्रालय की थी। उन्होंने आशंका जताई की मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हमलावारों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि एक विस्फोट बस के पास हुआ है और दूसरा धमाका शहर के पूर्वी हिस्से में हुआ है। कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में एक धमाका हुआ था। चहार बोलक जिले में हुए इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे।