उत्तरी गाजा में इजराइल के हमले में 29 लोगों की मौत | Sanmarg

उत्तरी गाजा में इजराइल के हमले में 29 लोगों की मौत

काहिरा : इराइल द्वारा मंगलवार रात्रि से बुधवार तक उत्तरी गाजा पट्टी में किये हमलों में 29 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी गाजा पट्टी में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए इजराइल के हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। इस मकान में विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई थी। कमाल अदवान अस्पताल ने बताया कि बेत लाहिया कस्बे में रात भर जारी हमले के बाद बुधवार को हताहतों को अस्पताल लाया गया था। इस मामले में इजराइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
इजराइल अक्टूबर की शुरुआत से ही उत्तरी गाजा में हमास आतंकवादियों के विरुद्ध नए सिरे से हमले कर रहा है। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में आठ लोग एक ही परिवार से थे, जिसमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल थे। इधर, अस्पताल ने बताया कि बुधवार को प्रवेश द्वार के पास हुए एक अन्य हमले में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए एक और हमले में कम से कम सात लोग मारे गए।
मृतकों में दो बच्चे, उनके माता-पिता और तीन रिश्तेदार शामिल हैं। इस मामले में इजराइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। सेना का कहना है कि उसकी कोशिश यही रहती है कि नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे और आरोप लगाती है कि आतंकवादी नागरिकों के बीच छुपकर उनकी जान को खतरे में डालते हैं।
युद्ध की शुरुआत तब हुई जब सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इजराइल पर धावा बोल दिया। हमास के इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया। लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अंदर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई के मारे जाने की आशंका है।

Visited 6 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर