
लंदनः लंदन के अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि ये धमाका स्टेशन पर पड़े सफेद कंटेनर में हुआ है। इस घटना में कई लोगों के चेहरे जल जाने की भी खबर है। यह घटना लंदन के ग्रीन स्टेशन की बताई जा रही है। इस धमाके के बाद स्टेशन को बंद कर दिया है। धमाके के समय लोगों के स्कूल और दफ्तर जाने का समय था इसलिए स्टेशन पर भीड़ बुहत अधिक थी। पुलिस का कहना है कि धमाका ज्यादा जोरदार नहीं था। धमाके के बाद रेलवे पुलिस स्टेशन ने लोगों को सलाह दी है कि वह पार्संस ग्रीन स्टेशन से दूर रहे।