दुल्हन ने 5 एक्स-बॉयफ्रेंड को शादी में बुलाया, दिया स्पेशल ट्रीटमेंट

नई दिल्ली : एक दुल्हन ने अपनी शादी में पूर्व-प्रेमियों को भी न्योता दिया। पूरे फंक्शन में उनका खास ख्याल रखा गया। उनके खाने के लिए स्पेशल टेबल भी लगवाई गई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। यूजर्स अब इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मामला चीन के हुबेई प्रांत का है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये शादी 8 जनवरी को हुई थी जिसकी तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में खाने की टेबल पर पांच पुरुषों को बैठे हुए दिखाया गया है। दावा किया गया कि ये पांचों पुरुष दुल्हन के पूर्व प्रेमी हैं, जिन्हें शादी में विशेष तौर पर बुलाया गया था। उन पांचों के आगे नेम प्लेट रखी हुई थी जिस पर ‘टेबल ऑफ एक्स-बॉयफ्रेंड’ लिखा था। वे शांतिपूर्वक एक साथ बैठे थे, लेकिन थोड़े असहज लग रहे थे। टेबल पर उनके साथ दो महिलाएं भी बैठी थीं।
दुल्हन ने खुद शादी में एक्स-बॉयफ्रेंड को बुलाया था
तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने इसे ‘अब तक का सबसे अजीब भोज’ करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- अपनी शादी के भोज में पूर्व-प्रेमियों को आमंत्रित करना हिम्मत का काम है। इससे रिश्ते बिगड़ भी सकते थे। दूसरे यूजर ने कहा- दुल्हन आखिर साबित क्या करना चाहती थी। तीसरे ने लिखा- सच में, हैरान हूं। एक अन्य यूजर ने पूछा- दूल्हे का क्या रिएक्शन रहा होगा?


शादी में पहुंचे दुल्हन के एक्स
वहीं, कुछ यूजर दुल्हन की इस हरकत से नाराज नजर आए। कई यूजर्स ने कहा कि टेबल पर बैठे पांचों पुरुषों की शक्ल एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती है। कहीं वो भाई-भाई तो नहीं है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब चीन में शादी के भोज में पूर्व-प्रेमियों को बुलाने की खबर सामने आई हो। जून 2022 में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ‘एक्स-बॉयफ्रेंड्स टेबल’ पर नौ पुरुषों को बैठे दिखाया गया था। इसी तरह का एक मामला ग्वांगडोंग प्रांत से भी सामने आया था।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर