
हिरोशिमाः जापान के दक्षिणी इलाकों में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की परेशानियों को और बढ़ा दिया जबकि बारिश संबंधी घटनाओं में 48 लोगों की मौत हो गयी तथा 28 अन्य के मृत होने की आशंका है। आपदा की इस घड़ी को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ‘समय के साथ जंग’ बताया।
सरकार के शीर्ष प्रवक्ता योशिदी सुगा ने कहा कि करीब 92 लोगों के ठिकानों का पता नहीं चल पा रहा, 100 से ज्यादा लोगों के हताहत होने की खबरें हैं। राहत मिशन में 40 के करीब हेलीकॉप्टर लगे हैं। पश्चिम जापान में बारिश से हालात सर्वाधिक खराब हैं। कुछ गांव पूरी तरह डूब गये जहां मदद पहुंचने तक कुछ लोगों ने अपने घर की छतों पर पनाह ली। मूसलाधार बारिश से अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन से करीब 20 लाख लोगों को उनकी जगह से हटाना पड़ा। सैकड़ों लोग घायल हुए और दर्जनों घर तबाह हो गये।