‘अच्छे नंबर दूंगी…’ महिला टीचर ने किया 16 साल के स्टूडेंट का रेप!

नई दिल्लीः एक महिला टीचर ने ‘गुरु-शिष्‍य परंपरा’ के रिश्‍तों को तार-तार कर दिया। इस टीचर ने स्‍टूडेंट को अच्‍छे ग्रेड का झांसा देकर उसका 2 बार रेप किया। टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीचर ने अपने दोस्‍त के घर में स्‍टूडेंट का यौन शोषण किया। मामला अमेरिका के मिसौरी का है। यहां  26 साल की टीचर लेना स्‍टेवार्ट पर सेक्‍सुअल कॉन्‍टेक्‍ट और सेक्‍सुअल मिसकंडक्‍ट के तीन मामले दर्ज हुए हैं। एक न्‍यूज चैनल के मुताबिक, लेना स्‍टेवार्ट ने अक्‍टूबर 2022 में 16 साल के स्‍टूडेंट का रेप किया था। जांच में सामने आया कि टीचर लेना स्‍टेवार्ट स्‍टूडेंट को इस बात का झांसा देती कि अगर वह उनकी सेक्‍सुअल डिमांड पूरी करता रहेगा तो उसे अच्‍छे ग्रेड मिलेंगे। स्‍टूडेंट ने दावा किया कि इसी वजह से टीचर उनके साथ क्‍लास में ज्‍यादा सख्‍ती नहीं बरतती थीं, उसे ज्‍यादा होमवर्क भी नहीं मिलता था। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्‍टूबर 2022 में टीचर लेना स्‍टेवार्ट ने अपने दोस्‍त के घर में स्‍टूडेंट के साथ दो बार रेप किया था। पहली बार के वाक्‍ये के बाद स्‍टूडेंट असहज हो गया और उसने टीचर से कहा कि वह घर जाना चाहता है। दूसरी बार जब दोनों मिले तो टीचर ने फिर से स्‍टूडेंट के साथ संबंध बनाए।

अब चूंकि, लेना स्‍टेवार्ट पर केस दर्ज हो गया है। ऐसे में इस पूरे मामले पर एजुकेशन अथॉरिटी के प्रवक्‍ता जैक रांटज का बयान भी आया है। उन्‍होंने कहा कि हमने टीचर पर लगे आरोपों को बहुत ही गंभीरता से लिया, यही कारण था दिसंबर में लेना स्‍टेवार्ट को छुट्टी पर भेज दिया गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

सरकारी मेहरारू चाही : भाईसाहब हाथों में बैनर लेकर पत्नी की कर रहे हैं तलाश

छपरा : हर इंसान को अपने जीवन में एक जीवनसाथी की जरूरत होती ही है। हर कोई चाहता है कि उसके सुख-दुख को बांटने के आगे पढ़ें »

ऊपर