
नई दिल्ली : सुन्दर त्वचा के लिए महिलाएं काफी कुछ करती हैं, लेकिन तमाम तरह के कास्मेटिक के इश्तेमाल के बाद भी सुंदर त्वचा एक सपना रह जाता है। हालांकि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि किचन में मौजूद चीजों से आप सुंदर और ग्लॉसी त्वचा पा सकती हैं।
शहद और दालचीनी
शहद और दालचीनी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है, दोनों का पेस्ट बना लें और चेहरे पर 15-20 मिनट तक रखें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू
नींबू का एक छोटे से टुकड़े को चेहरे पर रब करें। 5 से 7 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
चंदन और गुलाबजल
चंदन की लकड़ी को थोड़ा घिस कर पाउडर निकाल लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगायें, 10-15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
पपीता
पपीते का गूदा हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें। इसे पूरे चेहरे पर मसाज कर के दस से पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर
टमाटर को चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद धो लें। पिंपल, सनबर्न में राहत देने के साथ यह त्वचा को सॉफ्ट भी बनाता है।
एलोवेरा
एलोवेरा की पत्ती का जेल निकाल लें और इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
कच्चा आलू
कच्चे आलू का जूस निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। पिग्मेंटेशन और त्वचा की अन्य समस्या को दूर करने के लिए यह काफी फायदेमंद है।
अंडे की सफेदी
अंडे की सफेदी को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सूखने दें और उसे पानी से धो लें। यह स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाने का काम करता है।
कच्चा दूध
कच्चे दूध से चेहरे को मसाज करें और फिर इसे कुछ देर सूखने दें और फिर पानी से धो लें ।