तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के कापाठहाट इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रीतम नस्कर है। जानकारी के अनुसार, प्रीतम अपने पिता प्रसेनजीत नस्कर के साथ घर के सामने टोटो (बैटरी रिक्शा) की मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से प्रीतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायल प्रसेनजीत को तत्काल डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। उस क्षेत्र में अक्सर भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि वहां स्पीड ब्रेकर और सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घातक ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिवार की ओर से डायमंड हार्बर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाने और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों। प्रीतम के परिवार में मां, पिता और छोटी बहन हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था और हाल ही में बारहवीं पास कर कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि प्रीतम मेहनती और मददगार स्वभाव का था, जो अक्सर इलाके के बच्चों को पढ़ाने में सहयोग करता था। स्थानीय निवासियों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन किया और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्पीड ब्रेकर और लाइटिंग की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है, जहां लापरवाही से निर्दोष जानें चली जाती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in