कानपुर: ट्रेन के सामने रखा गया सिलेंडर,आतंकी साजिश के संकेत | Sanmarg

कानपुर: ट्रेन के सामने रखा गया सिलेंडर,आतंकी साजिश के संकेत

नई दिल्ली: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले गैस सिलेंडर को लेकर जांच तेज़ हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें जांच में जुटी हैं और साज़िश के शक में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे जाने की जानकारी मिली है। तेज़ गति से चल रही ट्रेन ने सिलेंडर से टकरा लिया, जिससे तेज आवाज आई और दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हुआ। एनआईए की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और एटीएस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। कानपुर के डीसीपी पश्चिम, राजेश कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनकी पूछताछ की जा रही है।

आतंकी साजिश की आशंका

इस मामले में आईएसआईएस और स्लीपर सेल से जुड़ी साजिश का शक जताया जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में मौजूद एक आतंकी ने भारतीय स्लीपर सेल को ट्रेन हादसों के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में इसी संदर्भ में कई गिरफ्तारियाँ की हैं।

पुलिस जांच में जुटी

मौके से बरामद की गई बोतल में ज्वलनशील पदार्थ पाया गया है, और बारिश के कारण कुछ साक्ष्य मिट गए हैं, जिससे जांच में कठिनाई हो रही है। सभी एजेंसियां घटना की जांच अपने-अपने स्तर पर कर रही हैं और जल्द ही इस मामले में स्पष्टता आने की उम्मीद है।

Visited 44 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर