लखनऊ समेत यूपी में बारिश और आंधी का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | Sanmarg

लखनऊ समेत यूपी में बारिश और आंधी का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय तेज धूप से गर्मी बढ़ रही है, लेकिन जल्द ही इससे राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात उठ रहा है, जो उत्तर प्रदेश में बिहार के रास्ते प्रवेश करेगा। इस दौरान बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश और आंधी आने के आसार हैं। इसके अलावा, राजस्थान में भी मानसून की वापसी की संभावना है, और जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार तक बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के सात जिलों में वज्रपात की आशंका है, जबकि भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, झालावाड़ और कोटा समेत 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।सभी से निवेदन है कि वे मौसम की स्थिति के अनुसार सावधानी बरतें।

Visited 3,114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
1

Leave a Reply

ऊपर