जयपुर : राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पेपर लीक मामले में धड़ाधड़ हो रही गिरफ्तारियों के बीच बीते दिन एक रोचक वाकया सामने आया। इस मामले की एक महिला जब अपने आरोपी पति को जमानत मिलने के बाद उसे लेने जयपुर जेल पहुंची तो स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला विमला विश्नोई, जयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग सांचोर में तैनात हैं। आरोप है कि विमला विश्नोई ने गिरफ्तार पेपर माफिया जगदीश विश्नोई से पेपर खरीदकर अपने बेरोजगार पति गोपीराम जांगू को थानेदार बना दिया था। जैसे ही उसका पति गिरफ्तार हुआ विमला भाग गई थी, लेकिन शुक्रवार को पति को जमानत मिलने के बाद शनिवार को उसे लेने जयपुर की जेल में पहुंची तो एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने इसी दिन एक अन्य आरोपी लोकेश शर्मा को दौसा में ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार किया है। 49 साल का लोकेश दौसा के महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक है। दोनों आरोपी पेपर लीक गैंग को पेपर लीक करने के लिए जगह और पेपर खरीदने के लिए कैंडिडेट मुहैया कराते थे।
एसआई पेपर लीक मामला : पति से मिलने जेल पहुंची आरोपी महिला गिरफ्तार
Visited 8 times, 8 visit(s) today